मैं कंप्यूटर साइंस की स्टूडेंट हूँ .......हमारे कॉलेज में एक बार ऐसा हुआ ......... एक हमारे सीनियर महासय आये और अकड़ दिखते हुए कहने लगे ...........बताओ सब ......"नेटवर्क" एरिया के बेसिस पे कितने प्रकार का होते है ................
अब सबके पास रटा - रटाया जवाब
सर ...
लैन = लोकल एरिया नेटवर्क
मैन = मेट्रोपोलेटियाँ नेटवर्क
वैन = वाइड एरिया नेटवर्क
डिफाइन करो नेक्स्ट प्रश्न .....
जवाब में था फिर रटा -रटाया जवाब ....
सब १० किलोमीटर के भीतर का नेटवर्क लैन कहलाता है
जो एक पुरे शहर का नेटवर्क है ......१०० किलोमीटर के भीतर वो मैन कहलाता है
और जो पुरे देश में फैला है वो वैन कहलाता है ||
जवाब अच्छा था .......सब खुस हुए कक्षा की लाज बच गयी
लेकिन वो महासय कहा समझने वाले थे .उन्होंने कहा इस तरह नहीं अच्छे से एक्सप्लेन करो ?
सब सोचने लगे .........
तभी एक मेरा दोस्त उठा और वो उतर देने लगा ........
सर जिस नेटवर्क में ............ वायर का यूज़ हो उसमे इंटरनेट का यूज़ न हो उसे हम ...लैन कहते है
इसमें डिस्टेंस मैटर नहीं करता .
दुरी थोड़ी बढ़ा दी जाये तो उसे हम ...........मैन कहते है
और जिस नेटवर्क में .......इंटरनेट का यूज़ हो उसे हम वैन कहते है ..........ये दो कमरे .....में ....दो शहर में एक शहर में और दो देशो के बिच भी हो सकता है ||
महासय खुस हुए ...............सही जवाब ||
प्रिया मिश्रा :))
Comments
Post a Comment