
गेटवे ( नेटवर्किंग सिस्टम ) 1) गेटवे एक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की तरह काम करता है | आप इसे अपने घर के बाहरी गेट की तरह मान सकते है , जो की बहार से अंदर और अंदर से बाहर का आवागमन को सुलभ बनाता है || 2) गेटवे एक ऐसा नोड होता है , जो दो नोड को जोड़ता हैं ..... उदहारण के लिए दो कंप्यूटर सिस्टम का एक साथ जुड़ना या दो नेटवर्क का जुड़ना || 3) गेटवे की सहायता से हम डाटा को सेंड आसानी से कर सकते है | इंटरनेट और बहोत सारे ऐसे डिवाइस है ... जिन्हे हम बिना गेटवे की सहायता के अपने कार्य में नहीं ला सकते || 4) गेटवे की सहायता से हमारा डाटा एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में आसानी से मूव कर सकता है || 5) गेटवे राऊटर से ज्यादा काम्प्लेक्स और पावरफुल होता है 6) गेटवे बिभिन्न परकार के नेटवर्क व्यवस्था के कम्युनिकेशन को संभव करता हो | गेटवे अगर ना हो तो मुश्किल है दो नेटवर्क के बिच कम्युनिकेशन कराना || 7) गेटवे ( OSI ) के सातो लेयर्स पे काम करता है | मुखयतः ये थ्री लेयर्स पे काम करता है १) एप्लीकेशन लेयर २)प्रजेंटशन लेयर ३) ट्रांसप...