Posts

 मैं कंप्यूटर साइंस की स्टूडेंट हूँ .......हमारे कॉलेज में एक बार ऐसा हुआ ......... एक हमारे सीनियर महासय आये और अकड़ दिखते हुए कहने लगे ...........बताओ सब ......"नेटवर्क" एरिया के बेसिस पे कितने प्रकार का होते  है ................ अब सबके पास रटा - रटाया जवाब सर ... लैन = लोकल एरिया नेटवर्क मैन  = मेट्रोपोलेटियाँ नेटवर्क वैन   = वाइड एरिया नेटवर्क डिफाइन  करो नेक्स्ट प्रश्न ..... जवाब में था फिर रटा -रटाया जवाब .... सब १० किलोमीटर के भीतर का नेटवर्क लैन कहलाता है जो एक पुरे शहर का नेटवर्क है ......१०० किलोमीटर के भीतर वो मैन  कहलाता है और जो पुरे देश में फैला है वो वैन कहलाता है || जवाब अच्छा था .......सब खुस हुए कक्षा की लाज बच गयी लेकिन वो महासय कहा समझने वाले थे .उन्होंने कहा इस तरह नहीं अच्छे से एक्सप्लेन करो ? सब सोचने लगे ......... तभी एक मेरा दोस्त उठा और वो उतर देने लगा ........ सर जिस नेटवर्क में ............ वायर का यूज़ हो उसमे इंटरनेट  का यूज़ न हो उसे हम ...लैन कहते है इसमें डिस्टेंस मैटर नहीं करता . दुरी थोड़ी बढ़ा दी जाये तो उसे हम .......
Image
 गेटवे ( नेटवर्किंग सिस्टम )       1)  गेटवे एक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की तरह काम करता है | आप इसे अपने घर के बाहरी  गेट  की तरह मान सकते है , जो की बहार से अंदर और अंदर से बाहर का आवागमन को सुलभ बनाता है || 2) गेटवे एक ऐसा नोड होता है , जो दो नोड को जोड़ता हैं ..... उदहारण के लिए दो कंप्यूटर सिस्टम का एक साथ जुड़ना या दो नेटवर्क का जुड़ना || 3)   गेटवे की सहायता से हम डाटा को सेंड आसानी से कर सकते है | इंटरनेट और बहोत सारे ऐसे डिवाइस है ... जिन्हे हम बिना गेटवे की सहायता के अपने कार्य में नहीं ला सकते || 4)  गेटवे की सहायता से हमारा डाटा एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में आसानी से मूव कर सकता है || 5) गेटवे राऊटर से ज्यादा  काम्प्लेक्स और पावरफुल होता है  6) गेटवे बिभिन्न परकार के नेटवर्क व्यवस्था के कम्युनिकेशन को संभव करता हो | गेटवे अगर ना हो तो मुश्किल है दो नेटवर्क के बिच कम्युनिकेशन कराना || 7) गेटवे ( OSI ) के सातो लेयर्स पे काम करता है | मुखयतः ये थ्री लेयर्स पे काम करता है १) एप्लीकेशन लेयर २)प्रजेंटशन लेयर ३) ट्रांसप...
Image
 GRAPHICAL USER INTERFACE        Q) WHAT IS GUI ? ANS) GRAPHICS USER INTERFACE (GUI)   1)     GUI ARE SYSTEMS THAT ALLOW CREATION AND MANIPULATION OF USER INTERFACE .  2) GUI ARE A PROGRAM INTERFACE  THAT TAKE ADVANTAGE OF THE COMPUTER'S  GRAPHICS TO TAKE THE PROGRAM EASIER TO USE . 3) EXAMPLE OF GRAPHICS USER INTERFACE  ARE FOR DESKTOP :-      Microsoft Window      Mac OS     Ubuntu unity    GENOME Shell    FOR ANDROID      Apple's      iOS     BlackBerry Os .         Q) WHAT IS POINTER ?   ANS )  A SYMBOL THAT IS APPEAR ONE THE  DISPLAY SCREEN  AND THAT YOU MOVE TO SELECT OBJECT AND COMMANDS .             POINTER DEVICE  :- MOUSE AND TRACKBALL . Q) WHAT IS ICONS ?   ANS)   SMALL PICTU...